मुझको एक सच्चा इंसान मिला
मैंने तुमको पाया जब से एक नया संसार मिलारोम-रोम में खुशियां भर गई जब से तेरा प्यार मिलारोज बसंती पवन चली चारों ओर खुशी का
मैंने तुमको पाया जब से एक नया संसार मिलारोम-रोम में खुशियां भर गई जब से तेरा प्यार मिलारोज बसंती पवन चली चारों ओर खुशी का
बिछड़ के दूर तुमसे मैं कभी जो जाऊंगाकरूंगा याद तुमको और याद आऊंगाओठ खामोश ही रह जाएंगे भले लेकिनबनके धड़कन सदा ही दिल में गुनगुनाऊंगाएक
तन का मिलना मन का मिलना दिल का मिलना चुपके चुपकेमिलकर दूरी बनी अगर दिल घायल करता चुपके चुपकेशुरुआत प्रेम का जीवन में होता है
न हम होंगे न तुम होगे नहीं कोई गिला होगासिमटती याद का ही फिर यहा पर सिलसिला होगाचलो हंस कर बिता ले जिंदगी को जो
डूबता ओ नहीं भाव से जो मराडूबने के लिए जिंदगी चाहिएभीगे दुख में कभी भी ना आंखें तेरीभीगी आंखें सदा भाव में चाहिएबीते उपकार में
मैं भी तुमको याद करूं और तुम भी मुझको याद करोप्यासा जीवन रह ना जाए रिमझिम सी बरसात करोछुपा के रखा प्यार दिलों में कभी
तेरे रंग रूप में रोज ढलता रहामन की आंखों से दिल में उतरता रहासुर्ख चेहरे पर बिखरी जो जुल्फे कभीचांद का पहरा उसको समझता रहाजब
अब तो रह ना सकूंगा तुम्हारे बिनागीत गा ना सकूंगा तुम्हारे बिनाचाहे कितनी भी मिल जाएगी रोशनीपर अंधेरा रहेगा तुम्हारे बिनासुख तो बदला है दुख
देखकर चेहरे को उसके गजल हमने लिख दियाडूब उसके भाव का सौंदर्य हमने लिख दियाकान की बाली सुशोभित उसके ऊपर हो रहीउसको तो मैं आसमान
है प्रकृति आवरण जिंदगी की यहांबात सच है इसे भूलो मत तुम कभीइस प्रकृति से ही सबका है जीवन बचाभूल कर भी इसे छेड़ो मत