वे दिन

सुखद-स्वप्निल
सरस-सुहाने
उम्मीदों भरे वे दिन-
खेलने-खाने के
गाने-गुनगुनाने के
हँसने-हँसाने के
गप्पे लड़ाने के
बेफिक्र , सुरधनुषी
बचपन-यौवन के वे दिन
जुदा हो गये ! कहाँ खो गये !

बोझिल-उदास
चुप-चुप ,तन्हा-तन्हा
बहरे-से ,ठहरे से ये दिन!

कहते हैं , गया वक्त नहीं लौटता
बेशक लौटता है
यादों के आँगन में !
सुमधुर यादों के सहारे ही
कट जाते हैं
बुढ़ापे के ये कठिन,
दुर्वह दिन!

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • डॉ रवीन्द्र उपाध्याय

    प्राचार्य (से.नि.),हिन्दी विभाग,बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय,मुजफ्फरपुर copyright@डॉ रवीन्द्र उपाध्याय इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है| इन रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है|

Total View
error: Content is protected !!