रिश्ते वफ़ा ईमान और जज्बात देखिए
रिश्ते वफ़ा ईमान और जज्बात देखिए
आदमी को आदमी की मात देखिए
दूसरों की शाम पर फिर कह कहे सुने
कितना गिरा है आदमी हालात देखिए
फिर वफ़ा की पीठ में खंज़र मिले कई
रिश्तो से जो मिली है ,सौगात देखिए
आज तो ईमान की कीमत बताइए
कह न दीजिएगा सच्ची बात देखिए
किसने लिए किसने दिए यह ज़ख़्म रूह पर
अब क्यों हैं यूँ ख़ामोश जरा हाथ देखिए
देखे जाने की संख्या : 346