भक्त
स्वागत है वंदन तेरा
तू बना ले चंदन मेरा
दमका करूंगा मैं भी
तू अपना ले अभिनंदन मेरा
गंगा को मिला संग तेरा
नंदी भी बना अंग तेरा
भूत प्रेत है संगी-साथी
है सत्कार हे देव तेरा
जन्म-जन्म से भक्त तेरा
हो कल्याण अब मेरा
संघर्ष में है जीवन
अब फलित हो कर्म मेरा
सुनी महिमा अपरंपार तेरी
हो उद्धार जग का साथ मेरा
नव में विपुल स्वर
हे महाकाल हर काल मेरा
देखे जाने की संख्या : 315