नयनाभिराम/बहुवर्णी
विविधगंधी/मनोहारी फूल
मुरझा जाते हैं एक दिन
सूख जाता है मकरन्द
झड़ जाती हैं पंखुरियाँ !
फिर भी , मरते नहीं फूल
तितलियों की यादों में
देखी जा सकती है उनकी उपस्थिति !
फूल जीवित रहते हैं हमेशा
अपनी ख़ुशबुओं में !
हवा में घुल-मिल कर ख़ुशबुएँ
अपने फूलों का पता देती हैं !!
देखे जाने की संख्या : 385