पथ के राही

मैं कहीं पर रूक न पाया!
एक हृदय ले इस जगत में,
पथ पे अपना पग बढ़ाया।
राह में छाया सघन थी,
पंछी ने आवाज भी दी,
कर्ण गुंजा, एक शब्द आया;
है ,कहां मंज़िल तू पाया?
मैं कहीं पर रूक न पाया!
छांव मिलता उपवनों का,
गांव मिलता प्रियजनों का,
जिस जगह की प्रतिमा नयन में-
उस जहां से दूर आया।
मैं कहीं पर रूक न पाया!
भीड़ में बस चलरहा मैं,
शायद, खुद को छल रहा मैं,
मंजिलें तेरे लिए, मैं क्या कहूं;
किससे कहूं,क्या छोर आया।
मैं कहीं पर रूक न पाया!

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • प्रभात रंजन चौधरी

    स्नातकोत्तर(हिन्दी) सम्प्रति- शिक्षक (हिन्दी) के रूप में सीतामढ़ी,बिहार में कार्यरत|Copyright@प्रभात रंजन चौधरी इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!