जीवन चलता है निर्बाध
अविरल गति से अपनी लय को लिए
उम्र के एक पड़ाव पर
आकर लगता हैं
क्या किया हमने और आये
क्या करने थे जीवन में
जिंदगी तो चलती रही
अपनी गति
शायद मेरी समझ देर से चली
क्यों मैं अबोध सी नासमझ सी रही
कभी लगता था मेरा तो संसार माँ पापा हैं
कैसे रह सकती हूँ संसार में उनके बिना
पर ये भरम भी टूट गया
जब मेरे साथ ये सब हुआ
जी रही हूँ उनके बिना ही
शायद यही जीवन गति हैं
मुझ बिन भी रहेंगे मेरे अपने
ये अब समझ आया
कहां रुकता हैं अविरल जीवन में कुछ भी
सब अपनी गति से भाग ही तो रहा हैं
किसी के हाथ कुछ नहीं
फिर भी न जाने क्यों
अहंकार हावी है मनुष्य के ऊपर
सोच कर चलता है
मैं ही सब कुछ कर रहा हूं
मेरे बिना कुछ भी जैसे सम्भव ही नहीं
आखिर क्यों समझ नहीं आता..?
जब तक समझ आया
जिंदगी ढलान पर खड़ी पाई
जीवन सतत हैं सदैव है
बस” मैं”जाता है
और फिर से हम आते हैं
एक लंबी यात्रा पर
एक बार फिर से
जीवन में स्वयं को “मैं” में देखने को
एक लंबी यात्रा पर…..