चार पैसा कमाने शहर जो गया
गांव मुझसे मेरा बे नजर हो गया
बीता बचपन जवानी गई
बारिश की बुंदे सुहानी गई
आई न लोट के वो घड़ी
खो गया संसार जाके शहर
छुट गया मस्ती का वो पहर
सावन की बुंदे वो कागज का नाव
छुट गया मेरा प्यारा सा गांव
चार पैसे कमाने के प्यार मे
कसती पड़ी है मझधार मे
गांव के कुआ मे था अपना पन
पीपल के पेड ने मोहा था मन
गंगा की लहरे वो अमरूद का पेड
तोड़कर खाना वो मीठे बेड
खेतो मे उडता हुआ ये धुआ
प्यासे को प्यास बुझाता कुआ
दिया है बहुत कुछ मेरे गांव ने
बहुत प्यार दिया पीपल के छाव ने
सुर को छेडती गंगा की लहरे
रास्ता तकती माँ की नजरे
गांव मे थी इक सुन्दर परी
पागल था मै उस पर हर घड़ी
फसलो की तरह लहराता था आँचल
ऑखो को मयकश बनाता था काजल
उसको चाँद कहता था मै
खोया खोया सा रहता था मै
छुट गया मेरा प्यारा सा गांव
शहर के धुआ मे पाया ना छाव
देखे जाने की संख्या : 371