गीत तू
- गीत तू
मैं गुनगुनाऊ
एहसास
दिल की सुनाऊं
है जहां में गम
सभी को
आ तुझको मैं दिखलाऊगम है तुझको
किस बात का
हाथ मेरे
जज्बात का
साथ हरदम
तेरे एहसास काआने न दूंगा
छांव भी
हमदम मेरे
हम राही
दुख का पांव भीसाथ चला चल
मेरे
आते रहेंगे
सवेरे
दुख है गर
तो कट जाएगा
जीवन में
फूल
खिल जाएगा
देखे जाने की संख्या : 290