एहसास
है जिंदगी तू
बनू कहानी में
सुनती रहे तू
ऐसी बानी मैं
गुन -गुनाऊ मैं
बन जाए गीत तू
साज हो धड़कन मेरी
हो जाए संगीत तू
अरमा मेरी तू बनी
सपनो का हूं धनी
बिन देखे होता पूरा
आए जिंदगी का सवेरा
धून हो जीत की
तू हो मंजिल मेरी
चलता चलूं साथ-साथ
तू हो साहिल मेरी
सजता रहूं होठो पर
तू मुस्कान मेरी
खेलता रहूं मैं
तू पहचान पहचान मेरी
देखे जाने की संख्या : 265