वो एक कप कॉफी ,
कितना सुकून देती है !
रिश्तों में लाती है मिठास ,
दूर हुए लोगो को करती है पास ,
परिवार के लोगो को लाती हैं साथ ।।
वो एक कप कॉफ़ी,
साथ में अपनो के
पीने से लगता है अच्छा ,
ऐसा लगता है – मानो !
यही साथ है बस जीवन का सच्चा ।
पसंद करता है पीना कॉफी,
हर कोई ,
हो चाहे बूढ़ा या बच्चा ।।
वो एक कप कॉफ़ी
तनाव, अवसाद को करती है दूर,
स्वाद में भी होती है भरपूर ।
मोटापे को करती है दूर
चाहें हो हम थकान से
कितने भी चूर ।
पीने से इसे ,
आ जाता है चहरे पर नूर ।।
वो एक कप कॉफ़ी
तन और मन को करती है स्वस्थ ,
इसको पीने से हर कोई
हो जाता है मस्त ।।
इसलिए मत भूलिए पीना,
एक कप कॉफ़ी
चाहें हो आप कितने भी व्यस्त !
देखे जाने की संख्या : 370