डूबते सूरज को देख आज
कितनी बार डूबी मैं तेरी यादों में
कहीं एक आस सी लिए मन में
सोचती रही कि अभ्युदय होगा पुनः
सूरज की तरह ही मेरा भी मिलन होगा
वैसे ही जैसे रात्रि के मिलन के बाद
उदिता से मिलने सूर्य का आगमन होगा
मेेेरे अंदर यादों का गुबार घुमड़ रहा था
कितने अरसे से सूरज ऐसे ही मिलन करता हैं
अपनी रात्रि से मिलन को चल देता हैं
पुनः आने का वादा कर अपने समय पर
कभी नही हुआ कि न उगा हो
निशा से अलग होकर प्रतिदिन
अरसे से चक्रादिचक्र क्रमशः यूँ ही
अपनी गति से आवागमन करता आ रहा हैं
वैसे ही आज भी प्रतीक्षारत मैं खोजती सी
मानों छोड़ आए तुम्हे पुनः मिलन को
लगता हैं मानों शरीर की शक्ति छूट गई
पीछे कहीं पुनः मिलन को
आज रेत के टीले पर खड़ी मानों यादों का
ताबूत ही मेरे सामने खुल सा गया हो
यादों की सुखद खुशबू में मदहोश सी मैं
बैठ बनाती रही रेत का घरौंदा सा
साथ लिए वही यादें मानो रेत के टीले पर ही
जिन्दगीभर के लिये बन जायेगा रेत का घरौंदा
देखते ही देखते ढह गया रेतीला बनाया घर
मानों स्मृति टूट ही गई मेरी तो
टुकड़े-टुकडे़ देखती रही यादों के बहाव को
डूबते सूरज सा चमक बिखेरता हुआ
मानों खुशियो की चाँदनी सी फैल गई हो