मनुष्य अभीप्साओं
का पिंड ही तो है
जीवनभर चला करता है
तमन्नाओं का सिलसिला ।
एक के पास दूसरी इच्छा।
अंतहीन सफर।
तुष्टि अनवरत खोज ।
एक बसेरा निकेत बन जाए
तो रुक जाएं
एक निवाला
जिंदगीभर की भूख मिटाएं
तो पा लें ।
एक मुस्कान अधरों को
सर्वदा की हरीतिमा से भर जाए
तो साथ हो लें ।
एक कदम पूरी मंजिल ही
बनता हो तो रुकने का यत्न करें ।
एक ठोकर आखरी
सबक बनता हो तो खा लें ।
एक नैया और एक खिवैया
भव पार करे
तो क्यों बदले नौका ।
अनुभव खंडहर की
चमगादड़ है ।
अन्धकार अन्दर नहीं
बाहर है लेकिन
भय निकलने नहीं देता
और दौड़ती रहती है
दृष्टियाँ अनवरत
चिर अनंत और विराम ।
मुठ्ठियों में कुछ भी नहीं
वो क्या था जो राह भर
दबा के रखा था
हाहाहा हा हाहा—–
देखे जाने की संख्या : 440