हाशिये हैं
सुर्खियाँ ढो रहीं वहशत प्रीत ख़ातिर हाशिये हैं मेमनों के मुखौटों में घूमते अब भेड़िये हैं ! चबाते नाकों चने जो नेकियों की राह चलते
सुर्खियाँ ढो रहीं वहशत प्रीत ख़ातिर हाशिये हैं मेमनों के मुखौटों में घूमते अब भेड़िये हैं ! चबाते नाकों चने जो नेकियों की राह चलते
रोक रोने पर,यहाँ हँसना मना है कहाँ जाएँ , वर्जना ही वर्जना है ! ठोकरों में दर-ब-दर है भावना आदमी के सिर चढ़ी है तर्कना
ज़िन्दगी तो त्रासदी हुई उन्हें मधुर गीत चाहिए! आँखों पर पट्टियाँ पड़ीं कोल्हू के बैल बने हम वंचना के वृत्त में फँसे खींच रहे बोझ
ज़िन्दगी के इस सफ़र में धूप भी है- छाँह भी । कंटकों की सेज सोना ख़्वाब फूलों के संजोना मुस्कुराना आँसुओं में हर्ष में पलकें
दर्द की परछाइयाँ भीड़ में है आदमी पर ढो रहा तनहाइयाँ घेरती हैं ज़िन्दगी को दर्द की परछाइयाँ ! वायदे ,नारे सुनहरे कब निभाएँगे जनाब
गीतों में भर-भर कर /जीवन-राग सुनाना है जो सोया मुँह फेर समय से /उसे जगाना है। सत्पथ पर ही चलकर हमको/मंज़िल तक जाना है बेशक
तीरगी-तीरगी बढ़ रहे ये क़दम चार पल की मधुर चाँदनी के लिए । दरमियाँ दो दिलों के बहुत फासला छू रही है शिखर छल-कपट की
किसको फ़ुर्सत पढ़े-सुनेगा ? फिर भी लिखना है,गाना है ! ख़ुदगर्जी की होड़ मची है मतलब के सब नाते हैं मन में कपट और कटुताएँ
ताली बजा रहा है कोई कोई बैठ हाथ मलता है हर्ष-विषाद समन्वित जीवन ऐसे ही अबाध चलता है ! स्नेह-स्वांग सब हैं दिखलाते लाभ-लोभ के
बिक गये जो वस्तुओं की भाँति होकर चरण-चाकर रह गये जन के मन में,यश-गगन में आज हैं,कल भी रहेंगे आँधियों का वेग अपने वक्ष पर