चलो 26 जनवरी,
की करते है तैयारी
सीमा पर,
निगरानी करते है
कोई दुश्मन मौका,
देखकर घुस ना आये
हमारी सीमा में
और मचा दे ना आंतक
जब मना रहे हो,
देशवासी गणतंत्र दिवस
चौकसी रखनी होंगी,
देश में चारों ओर
आंतरिक व बाहर
एकता की,
देनी होगी मिसाल
दुश्मनों को,
देनी होगी मात
तिरंगे झंडे की
बनी रहे शान
देश भक्ति का,
जज्बा हो हर सीने में
26 जनवरी,
की तैयारी हो ऐसी
देश के,
कोने कोने में
देखे जाने की संख्या : 280