बसंत पंचमी आई है
खुशियों की लहरे छायी है
इस दिन अवतरित हुई
मां सरस्वती
कहते है कला, विद्या की देवी
मौसम भी है खुश मिजाज
मां सरस्वती के आने की आज
हरियाली की आई बहार
फसले महके खेत खलिहान
खुशियां फैली चारो ओर
हर जीवो में आनंद अपार
प्रसिद्ध हुए कालिदास
मां सरस्वती ने दिया उनको
जीवन उजास
ज्ञान दिया,संबल दिया
न हो निराश
जलाशय में लगाओ डुबकी
मां सरस्वती के आशीर्वाद ने बनाया उन्हे कालिदास
धारण करते पीले वस्त्र
ज्ञान कला है जिनके अस्त्र
वह कभी नहीं रहते त्रस्त
मां सरस्वती की कृपा से
बनते हैं वह शास्त्रज्ञ
बसंत पंचमी का त्यौहार
प्राकृति देती असीम उपहार
मां सरस्वती करती सभी को अपरिमित प्यार
यही है बसंत पंचमी की
पुकार
सभी मिलकर मनाओ यह
खुशियों का त्यौहार
देखे जाने की संख्या : 54