बसंत पंचमी

बसंत पंचमी आई है

खुशियों की लहरे छायी है

इस दिन अवतरित हुई

मां सरस्वती

कहते है कला, विद्या की देवी

मौसम भी है खुश मिजाज

मां सरस्वती के आने की आज

हरियाली की आई बहार

फसले महके खेत खलिहान

खुशियां फैली चारो ओर

हर जीवो में आनंद अपार

प्रसिद्ध हुए कालिदास

मां सरस्वती ने दिया उनको

जीवन उजास

ज्ञान दिया,संबल दिया

न हो निराश

जलाशय में लगाओ डुबकी

मां सरस्वती के आशीर्वाद ने बनाया उन्हे कालिदास

धारण करते पीले वस्त्र

ज्ञान कला है जिनके अस्त्र

वह कभी नहीं रहते त्रस्त

मां सरस्वती की कृपा से

बनते हैं वह शास्त्रज्ञ

बसंत पंचमी का त्यौहार

प्राकृति देती असीम उपहार

मां सरस्वती करती सभी को अपरिमित प्यार

यही है बसंत पंचमी की

पुकार

सभी मिलकर मनाओ यह

खुशियों का त्यौहार

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • डॉ.अशोक जाटव राही

    जीवन परिचय -डॉ. अशोक कुमार जाटव,जन्म-तिथि : 22जून1967,जन्म-स्थान : उज्जैन,शिक्षा : एम.ए(हिंदी साहित्य,सँस्कृत साहित्य,अंग्रेजी साहित्य,समाज शास्त्र,राजनीति शास्त्र,शिक्षा शास्त्र,इतिहास) बी.एड,एल-एल.बी,पी.एच डी, साहित्य- रत्न, मानस-रत्न,गीता -वाचस्पति,सम्प्रति : शासकीय विद्यालय में व्याख्याता,प्रकाशित कृतियाँ : कई पत्र पत्रिकाओं में कविता,लघुकथा, कहानी,हाइकू आदि प्रकाशित,सम्मान व पुरस्कार : कई साहित्यक सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित, सामाजिक संस्थाओं से सम्मानित, कई मानद उपाधियो से सम्मानित,पत्राचार सम्पूर्ण : ए-110,सुविध विहार कालोनी,एयरपोर्ट रोड,भोपाल-462036(मध्यप्रदेश)./ © डॉ.अशोक जाटव राही

Total View
error: Content is protected !!