होली पर हर रंग प्रहलाद है
बुराइयाँ जला दें तो मिलता प्रहलाद सा प्रसाद है
साल के अंत में होली का आना
बुराइयां जलवाकर रंग देते जाना
जिंदगी में नये साल की रंगों से शुरुआत है
मिट कर भी वरदान कुछ दे ही जाते है
होलिका के दहन से रंग सजते जाते हैँ
आनंद का वक़्त है वक्त में जज़्बात है
जज्बातों की छटनी भी देखो अकस्मात है
नास्तिकता जलाकर आस्तिकता प्रसाद है
होली पर हर रंग प्रहलाद है
देखे जाने की संख्या : 314