होली आई रे होली आयी, रगों की बौछार लायी।
मौसम ने ली अंगङाई,होली खुशियों की सौगात लायी।।
शीत ऋतु ने ली है विदाई,ग्रीष्म की आहट दे रही है सुनाई ।
सूरज ने उष्णता है दिखलाई, देखो-देखो होली आई ।
कुछ हाथों में पिचकारी, कुछ हाथों में रंग-बिरंगी गुलाल।
सब हुए मस्त मलंग, किसी का चेहरा पीला तो किसी का लाल ।।
आओ मिलकर खेलें होली एक दूजे के संग ।
हर किसी के चेहरों पर महक रही है खुशियों की तरंग ।।
होलिका ने भक्त प्रह्लाद की याद दिलाई।
बुराई और अवगुणों की सबने मिलकर होली जलाई ।।
जात-पांत, भेदभाव मिटाकर सबने खुशी खुशी होली मनाई।
देखे जाने की संख्या : 37