होके तुझसे जुदा दूर जाना नहीं

होके तुझसे जुदा दूर जाना नहीं

दिल का तेरे सिवा कुछ ठिकाना नहीं ।

रोज़ आओगे तुम मुझसे मिलने सनम

मैं सुनूंगी कोई भी बहाना नहीं ।

ख़्वाब पूरे करोगे ये वादा करो

झूठी बातो में मुझको रिझाना नहीं।

वक़्त हमको कभी गर जुदा भी करे

याद में मेरी आँसू बहाना नहीं ।

‘मन्तशा’ ढूंढ ले चाहे सारा जहां

कोई तुझ सा मिलेगा दीवाना नहीं।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • मन्तशा "आरजू"

    मन्तशा "आरजू" बांदा, यूपी, Owner :- Dreams Of Life Foundation Copyright@मन्तशा (शायरा)/ इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!