हे राम !तुम्हारे चरणों में
मेरा जीवन कट जाए
मुझ पर कृपा करो प्रभो !
मुझको न फुल समाए।
तुझमें ही बसे मेरे आत्मा
तुझ पर ही जान गवाए
मुझ पर कृपा करो प्रभो
मुझको न फुल समाए
हे राम !तुम्हारे चरणों में ….
आप हो कृपालु दयावान
आपमें बसता है दिव्य दान
आपकी छाया में पलनेवाला
हर प्राणी होता महान
मुझ पर भी अपना उपकार करो
मेरा जीवन धन्य हो जाए
मुझ पर कृपा करो प्रभो!
मुझको न फुल समाए
हे राम !तुम्हारे चरणों में……
आपने उद्धारा अहिल्या को
आपने उद्धारा जटायू को
आपके सेवा से धन्य हुआ
जीवन वीर श्री हनुमान को ।
मेरा आंखो को भी धन्य करो
मेरा तन –मन मुस्कुराए
मुझ पर कृपा करो प्रभो !
मुझको न फुल समाए।
हे राम! तुम्हारे तुम्हारे चरणों में…..
देखे जाने की संख्या : 212