इन मुन्सिफ़ों की जेब में कितनी मलाई है,
हैं दफ़्न सारे राज़ अदालत की गोद में।
अब फ़ैसला कहाँ से मेरे हक़ में आएगा,
इन्साफ़ सो रहा है हुकूमत की गोद में।
देखे जाने की संख्या : 366
ये न पूछ कौन हूँ क्या हूँ मैं, ये समझ कि जो हूँ कमाल हूँ।नाम:- मेहदी हुसैन ख़ालिस,माता-पिता - फ़क़ीर मोहम्मद, नसीम बानो,जन्म तिथि :- 03/08/1995,जन्म स्थान:- डभोई, गुजरात,शिक्षा:- कैमिकल एन्जीनियरिंग से ग्रेजुएट,वर्तमान कार्यक्षेत्र:- फ़ैमिली बिज़नेस और साथ ही कम्पीटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी,वर्तमान पता:- डभोई, गुजरात- 391110,Copyright@मेहदी हुसैन ख़ालिस/ इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |