यदि तुम्हें बीज में
वृक्ष दिखाई देता है,
तो तुम्हें चलते रहना चाहिए।
तुम्हारे रास्ते में देहशंकु की भांति
कुछ ऐसी बाधाएं भी आएगी,
जो तुम्हें विचलित कर देगी,
मगर तुम्हें चलते रहना है।
यदि तुम निठल्लों की बातों
में आकर ठहर गए,
तो तुम्हारे कार्य का अंत ठीक नहीं होगा।
देखे जाने की संख्या : 301