1. टेलीफोन का आविष्कार कब हुआ?
(a) 1876
(b)1880
(c)1850
(d)1860
2.ICC का पूर्ण नाम क्या है ?
(a) इंडियन क्रिकेट क्लब
(b)इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब
(c)क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया
(d)इंडो क्रिकेट क्लब
3. इनमें से किसे जेम्स वाट ने बनाया था?
(a) टेलिफोन
(b) स्टीम बोट
(c) स्टीम इंजन
(d) हवाई जहाज
4. भारत का लौह पुरूष किसे कहा जाता है?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) गोविंद वल्लभ पंत
5. इनमें से किस जगह गरम पानी का सेंचुअरी है?
(a) जूनागढ़
(b) कोहिमा
(c) दिफू
(d) गंगटोक
उत्तर:-
- a
- b
- c
- b
- c
देखे जाने की संख्या : 396