सफर
खुशी-खुशी बीत जाए
जिंदगी का सफर
कौन यहां रहने आया
जग में जो आया
वही भरमाया
कौन यहां रहने आया
कल्पना क्या करें
सभी सरताज बने हैं
दिखाने आया
क्रीड़ा है
कुछ छंदों का
लिख मिटाने आया
दो बोल है
खुशी के
लो गाने आया
खुशी-खुशी बीत जाए
जिंदगी का सफर
कौन यहां रहने आया
देखे जाने की संख्या : 280