व्याकुल मन से कह रहा हूंँ
तुमसे इजहार है रानी
तुमसे प्यार है रानी
तुमसे प्यार है रानी
तेरी आंखे समंदर सा है
मैं उसमे बहता पानी
कण–कण में तेरा प्यार वसा है
सुंदर सा प्रेम कहानी।
अब और नही मुस्काओं
तेरा इंतजार है रानी
तुमसे प्यार है रानी
तुमसे प्यार है रानी ।
आकाश में बहती घटाओं में
तेरा प्रेम निखरता है
मन पागल सा ढूंढता जब
भी अंबर से मेघ बरसता है ।
तुम बिन जीना मुस्किल है
जीना दुस्वार है रानी
तुमसे प्यार है रानी
तुमसे प्यार है रानी ।
देखे जाने की संख्या : 148