वक़्त कट जायेगा कठिन भी
सुनता आया था लोगों से मैं
पर साथ मेरे क्या बेबसी है
वक़्त मुझको ही काटता है
वक़्त मुझको ही काटता है
घेर रखा है उलझनों ने
मेरे गम मेरे दुश्मनों ने
कैसे इनसे पीछा छुड़ाऊं
या साँसों को मैं हवा में
उड़ाऊँ
मेरा दिल मुझको डाँटता है
मेरा दिल मुझको डाँटता है
वक़्त मुझको ही काटता है
मेरा दिल मुझसे ही खफ़ा है
मुझको ये जिंदगी की सजा है
कैसे मैं जिंदगी को मनाऊँ
दिल चाहता है अब रूठ जाऊँ
मुझमें खतायें दिल छाँटता है
मुझमें खतायें दिल छाँटता है
वक़्त मुझको ही काटता है
अब भर गया है मन इस जहाँ से
बस अलविदा ले लूँ अब यहाँ से
मेरा कहा सुनना माफ करना
बाद मेरे दिल साफ़ करना
सचिन सदा ग़म ही बाँटता है
सचिन सदा ग़म ही बाँटता है
वक़्त मुझको ही काटता है
वक़्त कट जायेगा कठिन भी
सुनता आया था लोगों से मैं
पर साथ मेरे क्या बेबसी है
वक़्त मुझको ही काटता है
वक़्त मुझको ही काटता है