ये परिंदे सफर में हैं उड़ रहे ऊँची उड़ान
इनमें कौन हिन्दु है बताओ कौन है रहमान
बहे बयार प्रेम का न हो मिट्टी लहुलुहान
मेरा गीता तु पढ ले मैं पढ़ लूँ तेरा कुरान
देखे जाने की संख्या : 364
राजीव रंजन रौशन पटना बिहार Copyright@राजीव रंजन रौशन / इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |