मैं तुझे चाहता हूंँ बस,
अपनी एक मुस्कान दे दे
दिल में न रहें लालसा,
अपने दिल की अरमान दे दे।
तुझे देखा जब भी ,
मेरे मन में प्यार जागी
कुछ कह तो मैं नहीं सका
क्या तुम मुझे चाहोगी ?
आज इसी जिज्ञासा में
अपनी हसीं की जान दे दे
दिल में न रहे लालसा,
अपनी दिल की अरमान दे दे ।
एहसास मुझे हरवक्त है,
कलियों सी तेरी प्यास की
स्वीकार किया है मैने भी
तेरी दिल की कयास की
अपनी हस्ती नजर से
प्यार की एक शान दे दे
दिल में न रहे लालसा
अपने दिल की अरमान दे दे।
देखे जाने की संख्या : 306