मिल गई जिसको जमी आसमान पहुंचेगा
फूल कैसा भी हो हर हाल में ओ महकेगा
मिल गया जिसको सितारा हमेशा चमकेगा
दिल की गहराइयों में डूब कर के तुम देखो.
भरा जो प्रेम का दरिया कभी तो छलकेगा
फूल की एक-एक पंखुड़ी को जोड़ो तो
तेरा जीवन सदा फुलवारियो सा महकेगा
मिली दुआएं जितनी तुझको तेरे कर्मों से
जिंदगी में सदा ही अपना असर छोड़ेगा
तेरा जीवन ही इक रोज महल बन जाए
कर्म ही पूजा होती है अगर तू समझेगा
सारी खुशबू जगत में यदि बिखेरना चाहो
तेरे कर्मों से ही जीवन ये तेरा महकेगा
कोई ना रोक सके आसमा को छूने से
गर कदम अपने सदा ही जमी पे रखेगा
देखे जाने की संख्या : 239