सबसे पहले जगती है ,
मां ऐसी ही होती है
हां मां ऐसी ही होती है।
परिवार सदा खुशहाल रहे
सबपे रब का प्यार रहे।
नित मां ये दुआएं करती है….
खुशियां आंगन में वास करें
चेहरे पे सदा मुस्कान रहे।
मुस्कान सभी की सलामत रहे
सारे जतन वो करती है….
गौरी सीता को मैंने
देखा नहीं है सपने में।
ममता वाली मां में सारी देवी बसती हैं….
देखे जाने की संख्या : 444