मांँ शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो
मुझ पर दया करो माता
मेरा जीवन आभार करो ।
मैं मूढ़ ,मासूम जिसमे
है न साक्षरता का वास
और कितने भटकूंगा दर–दर
आपका अन्तिम है आश
अपनी दिव्य ज्योति से माता
मेरा खुशियां साकार करो
मां शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो ।
कालिदास को आपने उद्धारा
दिया ज्ञान का भार
धन्य हुआ उनका जीवन
करुणा से जीता संसार ।
मुझे भी वैसा ज्ञान दो माता
मेरा जगमग संसार करो
माँ शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो ।
देखे जाने की संख्या : 113