मांँ शारदे

मांँ शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो
मुझ पर दया करो माता
मेरा जीवन आभार करो ।

मैं मूढ़ ,मासूम जिसमे
है न साक्षरता का वास
और कितने भटकूंगा दर–दर
आपका अन्तिम है आश

अपनी दिव्य ज्योति से माता
मेरा खुशियां साकार करो
मां शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो ।

कालिदास को आपने उद्धारा
दिया ज्ञान का भार
धन्य हुआ उनका जीवन
करुणा से जीता संसार ।

मुझे भी वैसा ज्ञान दो माता
मेरा जगमग संसार करो
माँ शारदे करुण नयन से
मेरा जीवन उद्धार करो ।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • नवेंदु कुमार वर्मा

    जिला गया( बिहार) 824205. Copyright@नवेंदु कुमार वर्मा/इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!