श्री हरी श्री हरी
महादेव भोले भंडारी
जो भोले का नाम जपे
उसकी सारी विपदा टारी
तुझसे राम तुझसे ही नारायण
ग्रंथ पवित्र करें हमें
तेरी कृपा बरसे त्रिपुरारी
सारा जग तेरे गुण गाये
सुख मनोरथ भी पावे त्रिशूलधारी
सोये हुओं में भक्ति जगाये
श्री हरी तेरा डमरू नाद
कहे संत जन विपदा हारी
श्री हरी श्री हरी
महादेव भोले भंडारी
देखे जाने की संख्या : 315