भारत के रखवाले हैं
अलवेले है, मतवाले है ।
पाकिस्तान को हरा कर के,
हम बंगलादेश बनाने वाले है ।।
हम जलते हुए अंगारे है ।
सरहद के रखवाले है,
हम भारत मां के प्यारे है
हम न झुकने वाले हैं,
हम न रुकने वाले है ।
उनको सियासत करने दो,
जो सियासत करने वाले हैं ।।
दुनियां एक तरफ खड़ी थी,
सब देशों से रार ठनी थी ।
भारत की ताकत के आगे,
सारी दुनियां उस समय झुकी थी ।।
देखे जाने की संख्या : 365