भगवान बन जाना

कितना आसान सा है इन्सान बन जाना,
बेवजह क्यों चाहते हो भगवान बन जाना ll
बस थोड़ा ढालना है खुद में इंसानियत के गुण
फिर तुम स्वतः देखना कैसे इंसान हो जाना ll

फिर खिलने लगेंगे पुष्प तुम्हारे मन के आँगन में,
चहकने लगेगी चिड़िया तुम्हारे मन के आँगन में l
दिखेगी तितलियाँ भौंरे अठखेलियाँ करते,
महकती शाम मिल जायेगी तुम्हारे मन के आँगन ll
मदद करना हमेशा तुम ,
सहज रहना,
सहज करना हमेशा तुम l
अहम की भीड़ में,
तुम भूल जाना हर अहम की बात l
कोशिश करना, हमेशा जीना
औरों की खातिर तुम ll
रहना मान से,और करना सम्मान तुम सबका l
चमन में देखना कौन पुष्प महका नहीं महका l
जरा सा हाथ तुम थाम लेना हर गिरे कोई,
देखना
अंबर में कौन तारा अभी तक नहीं चमका ll
दिखे पथ में कोई काँटा, चुभे तुमको या ना फिर भी
दिखे अवरोध पत्थर सा, किसी की राह में फिर भी,
दिखे रिश्तों दिलों में फाँस तुम बस कोशिश नई करना,
सजा देना लबों पर गीत, सभी को मुस्कुरा देना ll
बन कर मंद बयार तुम बस यूं ही बहते जाना ,
इतना मुश्किल नहीं है इन्सान हो जाना l
बस एक कोशिश करो की मैं मैं से निकल
किसी भी तरह हम हो जाना ll
कितना आसान सा है इन्सान बन जाना,
बेवजह क्यों चाहते हो भगवान बन जाना ll

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • आलोक सिंह "गुमशुदा"

    शिक्षा- M.Tech. (गोल्ड मेडलिस्ट) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र, हरियाणा l संप्रति-आकाशवाणी रायबरेली (उ.प्र.) में अभियांत्रिकी सहायक के पद पर कार्यरत l साहित्यिक गतिविधियाँ- कई कवितायें व कहानियाँ विभिन्न पत्र पत्रिकाओं कैसे मशाल , रेलनामा , काव्य दर्पण , साहित्यिक अर्पण ,फुलवारी ,नारी प्रकाशन , अर्णव प्रकाशन इत्यादि में प्रकाशित l कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एकल और साझा काव्यपाठ l आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी लाइव काव्यपाठ l सम्मान- नराकास शिमला द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत व सम्मानित l अर्णव प्रकाशन से "काव्य श्री अर्णव सम्मान" से सम्मानित l विशेष- "साहित्यिक हस्ताक्षर" चैनल के नाम से यूट्यूब चैनल , जिसमें स्वरचित कविताएँ, और विभिन्न रचनाकारों की रचनाओं पर आधारित "कलम के सिपाही" जैसे कार्यक्रम और साहित्यिक पुस्तकों की समीक्षा प्रस्तुत की जाती है l पत्राचार का पता- आलोक सिंह C- 20 दूरदर्शन कॉलोनी विराजखण्ड लखनऊ, उत्तर प्रदेश Copyright@आलोक सिंह "गुमशुदा"/ इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!