देखो नित उड़ान अब,भरती है बेटियां,
कहां किसी के रोके, रुकती है बेटियां ।
अब तो अम्बर भी छोटा, लगने लगा है,
कुछ इस तरह परवाज,करती है बेटियां।।
यूं भारत का नाम रोशन,करती है बेटियां
अब बन कर चिराग भी,जलती है बेटियां।
भाग्यशाली लोगों को,मिलते है अगर बेटे,
तो सौभाग्यशाली को,मिलती है बेटियां ।।
सायना और सिंधु भी,बन जाती है बेटियां,
विश्व पटल पे देश का मान,बढ़ाती है बेटियां ।
कभी किरण बेदी,तो कभी मेरी कॉम बनकर,
देखो नए कीर्तिमान,लिख जाती है बेटियां ।।
हम नही किसी से कम है,ये बताती है बेटियां,
अब कोई मुश्किल से,नही घबराती है बेटियां।
अब अपनी राह खुद ही, बनाती है बेटियां,
अब जंग में हथियार भी, उठाती है बेटियां ।।
देखे जाने की संख्या : 285