मेरी सांसों में तुम,बस जाओ ज़रा
जिंदगी ये मेरी महक जाएगी।
रात ख्वाबों में,आया करो रोज़ तुम
शान से मेरी रातें गुजर जाएंगी।
चंद पल ही सही,आ भी जाओ ज़रा।
ख्वाब में हम हैं, हमको जगाओ ज़रा।।
तुमको पाके जिंदगी संवर जाएगी…….
वक़्त ने आज फिर,है सताया मुझे
तेरी आहट से फिर है उल्फत मुझे।
तुमको देखेंगी आंखें तो मुकम्मल हो जाएंगी…..
देखे जाने की संख्या : 394