होश में रहियेगा दुनिया लूटने को हमेशा से तैयार है
वो जिसे अपना समझते हो उसके लिए तो व्यापार है
एक दौलत है जिंदगी गर समझो तो अपनी लगे
परायों का भी जिंदगी पर हमेशा से अधिकार है
वो हैं उनकी इनायते करम कहें या रब की
दोनों में बस रही धड़कनों की ही तकरार है
खुदा और भगवन तुझे देख रहे हैं करीब से
तेरे खजाने में भी बंटा हुआ रहा ये प्यार है
वो जो रोके रहा हर शोर ए दिल मेरा
उसमें बसा बस तेरा प्यार ही बेशुमार है
चल छोड़ हाले दिल सुनाना जुर्म ही है लगा
तेरा अलग है वास्ता फिर भी मुझे इकरार है
देखे जाने की संख्या : 45