प्राप्त है जितना वही पर्याप्त होना चाहिए
आंखों में आंसू नही मुस्कान होनी चाहिए
गम में रहकर भी खुशी का भाव होना चाहिए
एक सा जीवन किसी का हो नहीं सकता कभी
होता परिवर्तन सुखद यह भान होना चाहिए
जिंदगी ठोकर न देती तो सभलते ना कभी
ठोकरो का भी हमे तो ज्ञान होना चाहिए
टूट ना जाएं ये रिश्ते अब तलक जो है बने|
दिल के रिश्तो को दिलों से मान होना चाहिए
कम से कम में भी बीतेगा खुशियों सा जीवन तेरा
प्राप्त है जितना वही पर्याप्त होना चाहिए
उफनती मझधार में मिल जायेगा तुझको किनारा
नौका चलाने के नियम का ज्ञान होना चाहिए
मुरझाएगा ना जीवन का बगीचा फिर कभी
सीचने को प्रेम की जलधार होनी चाहिए
गर चाहता है चांद सूरज की चमक तेरी बने
ना निगाहों में किसी के खार होना चाहिए
खुद संवर जाएगी उस दिन जिंदगी तेरी यहां
मैं बुरा हूं इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए
देखे जाने की संख्या : 393