परिवर्तन हो सुखद सादगी परख गुणो की व्यापकता
यश फैले उत्कर्ष लेखनी प्रतिभा संग हो नैतिकता
प्राप्त करें संसार सदा ही जो कृति गुण परिचायक हो
सदा जुड़ा जो प्रेम दिलों का नैतिक गुण आधारित हो
सत्य भावना स्थाई सौंदर्य प्रेम की जागृति हो
साहस सहनशक्ति आक्रामक ह्रदय वेदना पावक हो
नित नए कपोल खिले उपवन मे शुष्क ह्रिदय की धरती हो
गरिमा सुचिता का ध्यान रहे मन उगा भाव का सूरज हो
ज्ञान की ज्योति जले निशदिन मन निडर और सिर ऊचा हो
शबनम सी शीतलता आए हृदय बना ओ शोला हो
भड़के चिंगारी देश प्रेम की दिल में जगी भावना हो
अथक प्रयास करें जिससे मंजिल लक्ष्य पूर्णता हो
विवेक जहां पुष्पित पल्लवित विश्वास जहां पर पलता हो
पथ चलते पद चिन्हों को सद राह से इंगित करता हो
हे परमपिता तुम स्वर्ग बनाना ऐसी निर्मल धरती को
जहां हर मानव के मन में सद्भाव सदा ही उमडता हो
देखे जाने की संख्या : 397