पूजित सदा जगत में नारी
सृष्टि सृजन की प्रथमा अधिकारी
चंद्रयान आकाश उड़ाती
अपने साहस का परचम लहराती
शोभा इनकी सबसे न्यारी
सृष्टि सृजन की प्रथमा अधिकारी
इनका ना था इतिहास भी कम
इनके सत से डर जाता था यम
ये धरोहर रही हैं हमारी
सृष्टि सृजन की प्रथमा अधिकारी
मीरा अहिल्या सीता बनी है
इन्दिरा कल्पना सुनीता बनी है
अब है लक्ष्मी दुर्गा बनने की बारी
सृष्टि सृजन की प्रथमा अधिकारी
पूजित सदा जगत में नारी।।
देखे जाने की संख्या : 338