पहली कविता

एक मेरे मन ने ऐसी सोची,

लिखूं एक कविता।

कैसी होगी मेरी कृति,

अकथनीय थी मनोवृति ।।

पहली रचना लिखने बैठा,

मन में उठी अनेक उत्कंठा ।

विविध विविध विचार आते,

कलम से कागज पर उतर जाते।।

सही तुकबंदी उचित शब्दकोश,

रहना जाए कोई भी दोष ।

संघर्ष नामक मेरी पहली कविता,

जिनसे मेरे मन को जीता ।

मृग सिंह का दृष्टांत देकर ,

कुछ शब्द मन से भी लेकर।

रचने बैठा पहला छंद,

और मन भी था स्वच्छंद ।।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

Total View
error: Content is protected !!