धन दौलत का अहंकार पथभ्रष्ट तुझे कर जाएगा
खून पसीने की मेहनत जब लूट किसी का जाएगा
खून पसीने की दौलत को हडप अगर तुम जाओगे
छीन कमाई खून की उसको कष्ट अगर पहुंचाओगे
जब आह उठेगी उसके दिल से करुण कराह उठेगा
नहीं बचा पाएगा कोई ओ तुझे नष्ट कर जाएगा
तब विचलित होगा तेरा मन हर ओर उदासी छाएगी
सुख भरी तुम्हारी रातों में भी नींद तुझे ना आएगी
अभी समय है जल्दी जागो अभिमान कर तुम अब त्याग करो
दुखी ना हो अब जग में कोई इसका आज उपाय करो
यह जीवन होगा फलीभूत जब अहंकार छठ जाएगा
होगा विचार उत्तम तेरा फिर हरदम ही सुख पायेगा
अहंकार जो छुपा है मंन मे उसको दूर भगाओ तुम
मेल मिलाप कराके सबसे सबको गले लगाओ तुम
देखे जाने की संख्या : 389