आप शम्आ हो और हम परवाने हैं
आये हम आप पे ही तो मर जाने हैं
आप जब भी जलोगे जहाँ जानेमन
दीवाने दीवाने हम दीवाने हैं
है न्यौछावर मेरा आप पे तन व मन
खुद पे ले लेंगे हम आपकी हर जलन
आपसे मिलने की चाह में शौक से
मौत की आग से कर भी लेंगे मिलन
इससे पहले फना आप हो जाएं हम
जान खुद को मिटा जायेंगे
दीवाने दीवाने हम दीवाने हैं
आप…
आप भी तो नहीं इससे अंजाने हैं
आपको भी पता सारे अफसाने हैं
मेरा क्या नाता है आपसे ए सनम
आप जानेजाँ अच्छी तरह जाने है़
आप तो हो बसे दिल जिगर जान में
आप बिन हम न जी पायेंगे
दीवाने दीवाने हम दीवाने हैं
आप…
आप अनमोल ख्वाहिश हो दिल की सनम
आपके ही लिए धड़कनों का है क्रम
आपसे आप तक सिर्फ हूँ राज मैं
आपसे ही शुरू आप पे ही खतम
आप गर जिंदगी में न शामिल हुए
बाकी अरमान रह जायेंगे
दीवाने दीवाने हम दीवाने हैं
आप…
देखे जाने की संख्या : 324