दीपक की बाती जलती है

चित्र संजोए बचपन के,
यौवन का कुछ उद्गार लिए,
घुम रहा डगर शहर में-
यादों का एक संसार लिए।
बिजली -बत्ती रह-रह कर,
बीच सड़क पर छलती है!
वह दूर सघन अंधेरों में दीपक की बाती जलती है।
छुट गया घर-गांव डगर,
आता रह-रह कर याद सफ़र।
घर जाने वाली पगडंडी क्या!
अब भी टेढ़ी-मेढ़ी चलती है?
वह दूर सघन अंधेरों में दीपक की बाती जलती है।
वें नजरें देखा करती थी ,
कब के शापित चकोरिन सी;
यें नयन देखा करती क्यू-
जुगनू की आंख मिचौली सी,
तम से घिरे गगन बीच-
दामिनी रेख थिरकती है।
वह दूर सघन अंधेरों में दीपक की बाती जलती है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रचनाकार

Author

  • प्रभात रंजन चौधरी

    स्नातकोत्तर(हिन्दी) सम्प्रति- शिक्षक (हिन्दी) के रूप में सीतामढ़ी,बिहार में कार्यरत|Copyright@प्रभात रंजन चौधरी इनकी रचनाओं की ज्ञानविविधा पर संकलन की अनुमति है | इनकी रचनाओं के अन्यत्र उपयोग से पूर्व इनकी अनुमति आवश्यक है |

Total View
error: Content is protected !!