देश के नौजवानों भुलाना नहीं
देश की अस्मिता को मिटाना नही
तुम भले प्राण दे दो वतन के लिए
दाग अपने वतन पर लगाना नही
नाम तेरे वतन आज ओ कर गए
आज तेरे सहारे वतन कर गए
मान सम्मान इसका गिराना नही
देश रक्षा हवाले तेरे कर गए
तुम सदा ही जियो इस वतन के लिए
देश के अपने गौरव चमन के लिए
चाहे नदियां हो गहरी या पर्वत बड़े
लाघ जाना तू अपने वतन के लिए
अब सदा ही तिरंगा तेरे हाथ हो
जोश में ही भरा दिल तेरे साथ हो
धूल में दुश्मनों को मिटा दूगा मैं
ऐसा जज्बा सदा ही तेरे साथ हो
सर कटा लेना तुम देश रक्षा मे ही
पर कभी भी तू सर को झुकाना नही
ये वतन तो सदा वीर सैनिक का है
मान सम्मान इसका गिराना नहीं
देखे जाने की संख्या : 206