न हम होंगे न तुम होगे नहीं कोई गिला होगा
सिमटती याद का ही फिर यहा पर सिलसिला होगा
चलो हंस कर बिता ले जिंदगी को जो बची अब तक
न जाने कौन सा पल जिंदगी का आखरी होगा
नहीं फिर ये जमी होगी ना फिर ये आसमा होगा
गगन में इन सितारों का नहीं कोई निशा होगा
परिस्थिति जो तेरी है आज ओ फिर कल नहीं होगी
समय है आज कर लो तुम नहीं फिर देर ही होगी
भरोसा आज पर कर लो कभी ना कल पे तुम करना
नहीं आता कभी है कल खुशी में आज ही रहना
देखे जाने की संख्या : 171