जिंदगी है एक नदी जो हर दम ही बहती रहे
जिंदगी एक शाम सी जो रोज ही ढलती रहे
जिंदगी तो धूप सी जो रोज ही तपती रहे
जिंदगी है एक नशा मदहोश सी करती रहे
जिंदगी तो एक खुशी है जो सदा मिलती रहे
जिंदगी तो छांव सी जो शीतलता देती रहे
जिंदगी वरदान है जो सब को ही मिलती रहे
जिंदगी तो ईश्वर जैसे रूप में दिखती रहे
जिंदगी एक प्रेम है जो सब को ही मिलती रहे
जिंदगी है एक कली जो रोज ही खिलती रहे
जिंदगी एक शिक्षा है जो उम्र भर मिलती रहे
जिंदगी एक फूल सी जो सदा महकती रहे
जिंदगी है एक खिलौना उम्र भर खेलती रहे
जिंदगी एक स्वप्न सी जो उम्र भर दिखती रहे
जिंदगी एक जंग नई जो रोज ही करती रहे
जिंदगी एक लहर सी उठा पटक करती रहे
जिंदगी एक सुबह सी चैतन्यता भरती रहे
जिंदगी तो सूर्य जैसी रोज उदित होती रहे
जिंदगी सुख दुख का संगम सब को डुबोती रहे
जिंदगी एक प्यास है जो उम्र भर प्यासी रहे
देखे जाने की संख्या : 415