जल नही,कल की जिंदगी है
बचा लो जितनी उतनी ही जिंदगी है ।
बूंद –बूंद तरसना पड़ेगा
एक दिन पानी के खातिर
कल सुहावन रहे बस
यही तो जिंदगी है ।
देख लो भीषण गर्मी में
कैसे लोग प्यास से तड़पते है ?
जल की मूल्य न मानने वाले
एक दिन प्यासे ही मरते है ।
इसलिए जल को बचा कर रखो
क्युकी जल ही जिंदगी है।
देखे जाने की संख्या : 147