बस एक चेहरा था
बेशक रूपहरा था
कोई खास किरदार नहीं
चेहरा भ्रांत,क्लांत,अशांत
किसी परिभाषा में नहीं
चेहरा जिस पर
संवेदना का रेखांकन नहीं
एक छवि भर है
चेहरे का कोई चरित्र नहीं
चेहरा जिसका हृदय नहीं
चेहरा जिसकी केवल चेहरा पहचान
चेहरा जो घटनाएं पी जाता है
चेहरा जो रोज रंग पूत कर आता है
चेहरा जो ठगता है
चेहरा जिसका गुण धर्म नहीं
जिसका अपना कोई मर्म नहीं
चेहरा व्यवसायी की चाल सा
चेहरा बस चेहरा कमाल सा
देखे जाने की संख्या : 442