दर्द दुहरा ग़ज़ल में पलता है ,
आपका मन महज़ बहलता है!
रेत आँखों में ख़्वाब गुलशन के ,
ज़िन्दगी की यही सफलता है।
हमको मालूम हद अँधेरे की,
शब के पहलू से दिन निकलता है।
जड़ अगर बदली– सूख जाएगा,
पेड़ बस पत्तियाँ बदलता है।
काँप उठता है दस्तकों से घर,
ख़ौफ दिन-दोपहर टहलता है!
सब यहाँ बादेसबा के साथी ,
कौन झंझा में साथ चलता है?
जिसको सीने से लगाये रहिए,
मूँग छाती पर वही दलता है!
मैंने क्या कम जतन किया होगा,
दिल संभाले कहाँ संभलता है!
देखे जाने की संख्या : 381